कटिहार, अगस्त 30 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। बारसोई नगर पंचायत का विकास को लेकर उप मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साहा ने नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री जिवेश कुमार को अवगत कराया। इस संबंध में उप मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साहा ने कहा कि गुरुवार को कटिहार में जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में बैठक रखी गई थी। जिसमें मुख्य अतिथि रूप में नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री जिवेश कुमार मौजूद थे। एमएलसी , विधायक , नगर निगम अध्यक्ष सभी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि सभी निकाय-बुडको से क्रियान्वित योजनाओं का समीक्षात्मक बैठक नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री जिवेश कुमार के द्वारा की गई। बारसोई नगर पंचायत को अधिक से अधिक आवंटन दिया जाए ताकि लोगों की समस्या दूर कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...