कटिहार, जनवरी 11 -- बारसोई। निज प्रतिनिधि मद्य निषेध विभाग बारसोई एवं रेलवे सुरक्षा बल बारसोई की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बारसोई जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-01 से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई। बता दे कि जब्त शराब अज्ञात रूप से प्लेटफॉर्म पर रखी गई थी। आशंका जताई जा रही है कि शराब को ट्रेन के माध्यम से अवैध रूप से ले जाने की तैयारी थी। संयुक्त टीम ने मौके पर बोर को कब्जे में लेते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की। इस मामले में शराब तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में तलाश और छापेमारी तेज कर दी गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के तहत अवैध कारोबार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...