कटिहार, जुलाई 1 -- बारसोई निज प्रतिनिधि बारसोई रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों और स्थानीय ग्रामीणों ने आरपीएफ पुलिस निरीक्षक पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए समाजसेवी तनवीर शमसी के नेतृत्व में रविवार रात्रि लगभग आठ बजे शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस संबंध में समाजसेवी तनवीर शमसी ने कहा कि यात्रियों का कहना है कि बिना प्लेटफार्म टिकट और नो पार्किंग एरिया में दुपहिया वाहन खड़ा करने को लेकर 500 रुपये जुर्माना वसूला गया। लेकिन रसीद 300 रुपए का दूसरे दिन दिया गया। इसको लेकर लोगों में गहरी नाराज़गी देखी गई। जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं थी। कई यात्रियों को बिना स्पष्ट कारण के परेशान किया गया। उन्होंने कहा कि यदि किसी यात्री से जुर्माना वसूला जाता है तो उसकी विधिवत रसीद होनी चाहिए और राशि भी निर्धारित नियमों के अनुसार होनी चाहिए, लेकि...