कटिहार, जुलाई 6 -- बारसोई निज प्रतिनिधि शनिवार को बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल में तीसरे दिन भी सफाई कार्य ठप रहा। सफाई कर्मी अपनी मांगों पर अड़े रहे। जीविका के बीपीएम हिमांशु शेखर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर सफाईकर्मी से बातचीत किया तथा पुनः सफाई बहाल करने के लिए अपील की। सफाई कर्मी जरीवन खातून ने कहा कि हम लोगों की मांगे पुराने सफाई कर्मी को बहाल किया जाए। नियुक्ति पत्र दिया जाए। सरकार के द्वारा जो राशि आवंटित की गई है पारदर्शी किया जाए। महिला सुपरवाइजर हमें लोगों के बीच से चयन किया जाए, जिस पद में कार्य कर रहे थे इस पद में बहाल किया जाए। हम लोगों की मांगे पूरी नहीं की जाएगी कार्य पर नहीं लौटेंगे। इस संबंध में जीविका के बीपीएम हिमांशु शेखर ने कहा कि सफाई कर्मियों से बात की गई है। उन लोगोंकी मांगे पर अमल की जा रही है। तथा पुराने सफाई कर्मी को ...