भागलपुर, मई 2 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। बारसोई नगर पंचायत स्थित शुक्रवार की सुबह पांच बजे एक कपड़े की दुकान में आग लग गयी। अगलगी की घटना से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गया। घटना की सूचना स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राकेश शाह ने तुरंत दमकल कर्मी को दी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया। इस संबंध में दुकानदार झूमर साहा ने बताया कि रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे। स्थानीय लोगों द्वारा सुबह में जानकारी दी कि दुकान के अंदर से धुआं तेजी से निकल रहा है। तुरंत दुकान पहुंचे देखा कि दुकान के अंदर के वेंटिलेटर से तेजी से धुआं निकल रहा है। मेरे आने से पहले दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे हुए थे। जैसे ही दुकान का दरवाजा खोला तो देखा कि अंदर में पूरी तरह से धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। कुछ कपड़...