गुमला, मई 11 -- चैनपुर प्रतिनिधि। बारवे उच्च विद्यालय चैनपुर में शनिवार को शिक्षक,अभिभावक और छात्र-छात्राओं की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और अभिभावकों को नई शिक्षा नीति की जानकारी देना था।बतौर मुख्य वक्ता फादर अजीत कुमार एक्का ने नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाले समय में छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अपडेट रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्रों को मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। विद्यालय की शिक्षिका विमला बेक ने नैतिक मूल्यों की महत्ता बताते हुए छात्रों से मानसिक, शारीरिक और आत्मिक विकास पर ध्यान देने की अपील की। प्रधानाध्यापक फादर राजेंद्र तिर्की ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी, खेलक...