नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने शनिवार को बारबडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली से शिष्टाचार भेंट की। गुप्ता 68वें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री कांफ्रेंस (सीपीसी) में हिस्सा लेने के लिए इन दिनों बारबडोस में हैं। शिष्टाचार भेंट के दौरान गुप्ता ने प्रधानमंत्री को मोदी एट 20 पुस्तक भेंट की जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की परिवर्तनकारी यात्रा का परिचय है। बारबडोस की प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की समय पर सहायता के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। मोटली ने कहा कि उनका देश भारत की उस कठिन समय में दिखाई गई एकजुटता को कभी नहीं भूलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...