कानपुर, दिसम्बर 5 -- रूरा,संवाददाता। कस्बा स्थिति मंडी समिति में संचालित क्रय केंद्र में बारदाना खत्म होने के चलते तौल बंद चल रही है,इससे यहां आनाज बिक्री के लिए आए किसान बिना बिक्री के वापस लौट रहे है। तमाम दावों के बाद भी किसान अपनी उपज सरकारी केन्द्रों पर नहीं बेच पा रहे हैं। रूरा कस्बे में मंडी समिति में इन दिनों किसान अपना धान और बाजरा बेचने के लिए पहुंच रहे है। यहां किसान को धान और बाजरा बेचने लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है। धान के लिए तो कई दिनों तक इंतज़ार करना पड़ रहा है। खुले बाजार में किसानों को बाजरे का सही भाव नहीं मिलने से किसान अब बाजरे की फसल बेचने सरकारी क्रय केंद्र पहुंच रहे है,लेकिन यहां भी उनको लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। शुक्रवार को सुबह सिर्फ दो किसानों की ही बाजरे की तौल हो सकी,इसके बाद यहां खरीद के लिए बारदाना खत्म ...