फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 26 -- कायमगंज, संवाददाता कृषि उत्पादन मंडी समिति स्थित सरकारी खरीद केंद्र पर धान, मक्का और बाजरा खरीद प्रक्रिया इन दिनों अव्यवस्था का शिकार है। वारदाने की कमी और भंडारण स्थान न होने के कारण केंद्र पर तीन दिनों से तौल पूरी तरह ठप पड़ी है। स्थिति यह है कि टीन शेड अनाज से पूरी तरह भर चुका है और नए अनाज के लिए जगह नहीं बची है। केंद्र प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि अब तक लगभग 952.40 क्विंटल धान, 1180 क्विंटल मक्का और 4086 क्विंटल बाजरा की खरीद की जा चुकी है। बाजरा व मक्का की लोडिंग न होने से टीन शेड पूरी तरह जाम हो गया है, इस कारण खरीद प्रभावित हो रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दो से तीन दिन में बारदाना उपलब्ध हो जाएगा, जिसके बाद खरीद पुनः शुरू की जा सकेगी। तौल बंद होने के कारण कई किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ मं...