हमीरपुर, नवम्बर 5 -- मुस्करा, संवाददाता। जिले में एक नवंबर से धान केंद्रों में खरीद शुरू हो गई है। किसान अपना माल लेकर अपने नवीन गल्ला मंडी धान खरीद केंद्र में पहुंच रहे है लेकिन केंद्र में बारदाना देरी से आने और बिजली की कटौती के कारण धान खरीदी में शुरुआती रफ्तार बहुत धीमी है। जिस कारण चार दिन में मात्र 44 कुंतल धान की खरीद हो पाई है। वहीं केंद्र से अभी तक मात्र छह किसानों के ही टोकन काटे गए है। कस्बे के नवीन गल्ला मंडी में धान केंद्र में किसानों के माल की खरीद की जा रही है, लेकिन शुरुआत में धान की तौल की रफ्तार बहुत धीमी है। धान केंद्र का 10 हजार कुंतल की खरीद का लक्ष्य मिला हुआ है लेकिन एक नवंबर से अभी तक मात्र 44 कुंतल की तौल हो पाई है। वहीं किसान अपना माल लेकर केंद्र लेकर पहुंच रहे है लेकिन तौल की रफ्तार बहुत धीमी है। जिससे किसानों क...