मुरादाबाद, जुलाई 7 -- तड़के करबला पर ताजिये दफन होने के बाद से लोगों ने करबला इमाम की बारगाह पर इबादत शुरू की। इनमें महिलाओं की संख्या अधिक रही। उन्होंने नजरो नियाज किया। चादरपोशी की और फूल चढ़ाए। मिट्टी के बर्तन भी रखे। मैदान से अलग हटकर और चौकी से आगे मेला लगा रहा। भीड़ के कारण बारगाह की ओर वाहनों का संचालन बंद रहा। यह सिलसिला इमाम हुसैन के तीजे यानि कल मंगलवार तक चलेगा। सोमवार की तड़के करबला में ताजिये दफन होने के बाद से ही लोगों ने करबला इमाम की बारगाह में पहुंचना शुरू कर दिया। यहां नजरो नियाज आदि के सामान की दुकानें सजीं। लोगों ने बारगाह पर नजरो नियाज की। चादर एवं गुलपोशी की। मिट्टी के बर्तन भी पास की खाली जगह पर रखवाए और देर तक इबादत करते रहे। जिन लोगों की मन्नतें पूरी हो गईं उन्होंने फल और अन्य खाद्य सामान भी चढ़ाया। सुबह बारिश के ...