रामपुर, जून 8 -- भीषण गर्मी के बीच ईद-उल-अजहा की नमाज मस्जिदों में शांति से संपन्न हुई। नमाज के बाद, मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ की गई। कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी। जिले में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। भीषण गर्मी के बीच ईदगाह व मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। नमाज पढ़ने के बाद मुल्क व कौम की तरक्की के लिए अल्लाह की बारगाह में लाखों हाथ एक साथ उठे। एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। इसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात रही। पुलिस की टीमें भी गश्त करती रहीं। शनिवार को शहर की ईदगाह में सुबह सात बजे शहर काजी सैयद ख़ुशनूद मियां ने नमाज अदा कराई। जबकि जामा मस्जिद में साढ़े ...