गोड्डा, नवम्बर 5 -- पथरगामा, प्रतिनिधि। पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारकोप मोड़ स्थित आईटीआई कॉलेज के समीप होटल के सामने मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, मैजिक वाहन और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान मोहम्मद शाहजहां (35 वर्ष), पिता मोहम्मद सबीरुद्दीन, ग्राम नकटा, पोस्ट लक्ष्मीपुर, थाना बसंतराय के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पथरगामा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को 108 एंबुलेंस के माध्यम से पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गोड्डा की ओर से आ रहा था, जबकि मैजिक वाहन पथरगामा की ओर से जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार और अनियंत्रण के कारण...