गोड्डा, अप्रैल 30 -- पथरगामा। मंगलवार सुबह बारकोप मोड़ के समीप ग्रामीणों ने डीबीएल कंपनी की गाड़ी को रोक दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि बारकोप मोड़ से रांगाटाड़ की ओर जाने वाली सड़क की ऊँचाई अधिक हो जाने से रोजाना आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि ऊँची सड़क के कारण साइकिल, ठेला, व दोपहिया वाहनों को पार करना मुश्किल हो गया है। खासकर स्कूली बच्चों को आने-जाने में कठिनाई होती है। कई छात्र साइकिल से गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद जब समाधान नहीं हुआ तो मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने पथरगामा-गोड्डा मुख्य मार्ग (एमडीआर-133) पर डीबीएल कंपनी की गाड़ी को रोक दिया।घटना की जानकारी मिलते ही डीबीएल कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और तुरंत सड़क मरम्मत का कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ...