उन्नाव, नवम्बर 13 -- उन्नाव, संवाददाता। डिजिटल भुगतान को तकनीकी रूप से अधिक मजबूत करने के लिए कल से जिले के दो टोल पर नियम बदल जाएंगे। यात्रा के दौरान फास्टटैग में यदि कोई समस्या आती है तो उन्हें बिना भुगतान के निकाला जाएगा। ऐसे वाहन जिनमें फास्टैग नहीं है, वे बारकोड स्कैन करके यूपीआई के माध्यम से टोल का भुगतान कर सकेंगे। आदेश के अनुसार, वाहन चालकों को अब बिना फास्टैग दोगुना शुल्क के बजाय सवा गुना शुल्क देना होगा। यदि वाहन चालकों के पास फास्टैग और यूपीआई पेमेंट की सुविधा नहीं है, तो उन्हें दोगुना कैश देना पड़ेगा। नए नियमों के अनुपालन के लिए टोल प्लाज़ा की लेन बारकोड से लैस की जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने टोल में वर्ष 2022 से फास्टैग नियम लागू है। फास्टैग लगने के बाद भी टोल से गुजरने वाले वाहनों की लाइन नजर आती है। कई बार भल्लाफार...