महाराजगंज, नवम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम डोमा में शनिवार को ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने अवैध तरीके से बेची जा रही छह पेटी शराब एक बोलेरो पर लदा हुआ पकड़ा था। गांव में अवैध शराब की बिक्री से ग्रामीण आजिज आ चुके थे और इसको लेकर ग्रामीणों और महिलाओं ने दो सप्ताह पहले सड़क जाम किया था। इसके बाद भी जिम्मेदारों ने अवैध शराब के बेचे जाने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पकड़ी गई शराब टेट्रापैक है और इस पर बार कोड लगा होता है। ऐसे में बारकोड और पकड़ी गई गाड़ी के नंबर से शराब के कारोबार का राज खुल सकेगा। निचलौल थाना क्षेत्र नारायणी नदी के समीप सुदूरवर्ती गांव डोमा में काफी दिनों से कुछ लोग शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त बताए जा रहे हैं। शराब बेचे जाने के विरोध में गांव की महिलाओं और पुरुषो...