दरभंगा, जून 1 -- दवा दुकानदारों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। उन्हें कभी जांच के नाम पर परेशान किया जाता है तो कभी लाइसेंस के नाम पर ठगी होती है। नगर निगम भी अलग-अलग टैक्स वसूलता है, फिर भी सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं देता। बेंता के दवा दुकानदारों ने बताया कि सरकार और नगर निगम ने कई बार सुविधाएं देने का वादा किया, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिली। नगर निगम होल्डिंग टैक्स में छूट देने की बात करता है, फिर भी हर साल टैक्स बढ़ा देता है। इसके बावजूद दुकानदारों को न तो सफाई मिलती है, न जलजमाव से राहत। नालों की समय पर सफाई भी नहीं होती। सरकार ने पुराने दवा व्यवसायियों को अनुभव के आधार पर फार्मासिस्ट का प्रमाणपत्र देने का वादा किया था, लेकिन सालों बाद भी प्रमाणपत्र नहीं मिला। मिथिलेश ठाकुर, दुधेश्वर यादव, भोगेंद्र झा, राजीव कुमार झा,अजय कुम...