संवाददाता, मई 19 -- यूपी के शाहजहांपुर में एक युवक ने फेसबुक लाइव कर अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही। फिर खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। इस शख्स की पत्नी ने भी दो साल पहले आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले युवक ने स्लोगन पोस्टर भी पोस्ट किया, जिस पर लिखा था-'बाय-बाय सॉरी भाई लोगों।' फेसबुक लाइव में युवक के आखिरी शब्द थे- 'नमस्कार, मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या करने जा रहा हूं...।' शाहजहांपुर के बगिया मोहल्ले के रहने वाले इस युवक का नाम था सुधीर राठौर। सुधीर ने रविवार की रात फेसबुक पर लाइव में अपनी आखिरी बातें कहीं और फिर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सुधीर को जानने वाले लोग दंग हैं। किसी को भी उसके ऐसा कुछ कर बैठने की आशंका नहीं थी। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि सुधीर लंबे समय से मानसिक रूप से ...