वरीय संवाददाता, अगस्त 13 -- सीमांचल के कई जिलों के लोगों के लिए बाय-बाय बागडोगरा कहने का वक्त नजदीक आ गया है। पूर्णिया और कई पड़ोसी जिले के लोगों के लिए हवाई जहाज पकड़ने के लिए पश्चिम बंगाल के बागडोगरा जाने की जरूरत सितंबर के अंत तक खत्म हो जाएगी। एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। गुरुवार को नागरिक उड्डयन सचिव समीर सिन्हा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विविन कुमार और बिहार के अगले मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत समेत सीनियर अफसरों की एक टीम पूर्णिया दौरे पर आ रही है। संभावना है कि पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर सीमांचल को पूर्णिया एयरपोर्ट का तोहफा दे सकते हैं। दिल्ली और पटना से आ रहे अफसरों की टीम गुरुवार को हेलीकॉप्टर से आएगी और एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का अवलोकन करने के बाद समीक्षा बैठक करेगी। एयरपोर्ट लगभग...