प्रयागराज, मार्च 19 -- प्रयागराज। नैनी के अरैल स्थित बायो सीएनजी संयत्र की ओर से जिले के पांच प्राथमिक विद्यालयों को कंप्यूटर भेंट किया। यह कम्प्यूटर पांच चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को जिला परियोजना कार्यालय मम्फोर्डगंज में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी और कम्पनी के परियोजना प्रमुख हिमांशु श्रीवास्तव की ओर से दिया गया। जिन विद्यालयों को कम्प्यूटर प्रदान किया उनमें प्राथमिक विद्यालय नैनी बाजार, प्राथमिक विद्यालय अम्बेडकरनगर खरकौनी, प्राथमिक विद्यालय देवरख,कंपोजिट विद्यालय पीएसी और कंपोजिट विद्यालय अरैल शामिल है। इस मौके पर रमेश, राकेश राय व शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...