पौड़ी, मार्च 5 -- मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पारुल गोयल ने बुधवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष के साथ ही सभी वार्डों का निरीक्षण किया। सीएमओ ने चिकित्सालय में बायो मेडिकल वेस्ट की कमियों को जल्द सुधारने के निर्देश दिए। कहा कि बायोमेडिकल वेस्ट का नियमानुसार त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने वार्डों में प्रतिदिन चादरें बदलने, चिकित्सालय में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश अफसरों को दिए। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने कहा कि जिला चिकित्सालय में जो आवास रहने योग्य नहीं है उनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए। सीएमओ ने इस दौरान महिला चिकित्सालय व पोस्टमार्टम हाउस निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता के साथ काम करने के निर्देश दिए। इस मौके पर आयुष सहायक अंकित भट्ट, वरिष्ठ प्रश...