फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। नवाबगंज थाने के सादिकपुर गांव के बाहर बायो डीजल फैक्ट्री में आग ने शाम को जमकर तांडव मचाया। नौ किलोमीटर तक आग की लपटें दिखाई पड़ीं। आग के तांडव से कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। आग से एक हल्का झुलस गया। आग की तीव्रता को देखते हुये दमकल कर्मी प्लांट के निकट नहीं पहुंच पा रहे थे। फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब हो सके। एहतियात के तौर पर दिल्ली रोड को बंद कर दिया गया। सूचना पर डीएम, एसपी मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि फैक्ट्री में जो आग लगी है उससे कोई जनहानि नही हुयी है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है। फिर भी पड़ताल की जा रही है। कायमगंज निवासी रितिक कौशल की दिल्ली रोड किनारे सादिकपु...