गिरडीह, जून 13 -- पीरटांड़। गिरिडीह पीरटांड़ को रेखांकित करनेवाली उत्तरवाहिनी नदी बराकर के किनारे निर्माणाधीन बायो डायवर्सिटी पार्क पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। बराकर नदी किनारे के बायो डायवर्सिटी पार्क आस्था व पर्यटन का अद्भुत संगम साबित होगा। आनेवाले समय में पर्यटक एक साथ पर्यटन व बराकर नदी का मनोरम दृश्य का लुफ्त उठाएंगे। पार्क निर्माण से क्षेत्र की पहचान बदल जायेगी। बताया जाता है कि गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग स्थित बराकर नदी व बायो डायवर्सिटी पार्क का पर्यटन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान होगी। वैसे भी उत्तरवाहिनी नदी बराकर का अलग धार्मिक महता है। साथ ही जैन धर्म 24 तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का कैवल्य ज्ञान स्थल ऋजुबालिक के नाम से प्रसिद्ध बराकर तट का ऐतिहासिक महत्व है। अब बराकर नदी के किनारे बायो डायवर्सिटी पार्क निर्माण से ...