मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड रोड में बायो टॉयलेट पर लगी पानी की टंकी टूट गई है। टंकी के दो फाड़ होने के बावजूद उसमें पानी भरा जा रहा है। बिजली का मीटर और पानी की आपूर्ति जारी है। नतीजतन सारा पानी नीचे गिरता है। इसको लेकर स्थानीय व्यवसायियों ने बायो टॉयलेट की गुणवत्ता व उपयोगिता पर सवाल उठाए हैं। करीब दो साल पहले डीडीसी आवास से थोड़ी दूरी पर मेन रोड के किनारे अमृत महोत्सव पार्क के पास बायो टॉयलेट लगाया गया था। कुछ समय तक स्थानीय लोगों या व्यवसायियों के इसका इस्तेमाल किया। बाद में सफाई नहीं होने के कारण गंदगी व अन्य समस्या के कारण टॉयलेट लंबे समय से बेकार पड़ा है। आसपास गंदगी व दुर्गंध से खड़े होना मुश्किल हो जाता है। इससे पहले पिछले साल सदर अस्पताल रोड में लगे बायो टॉयलेट की पानी की टंकी इ...