ललितपुर, नवम्बर 19 -- विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में पंचायतीराज निदेशालय की ओर से लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ललितपुर जनपद को गोवर्धन परियोजना के सफल संचालन के लिए पुरुस्कृत किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी कुवंर सिंह ने लखनऊ में पंचायती राज मंत्री से शील्ड और प्रमाण पत्र प्राप्त किया। विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में पंचायतीराज निदेशालय में पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर की अध्यक्षता और अपर मुख्य सचिव अनिल कुमार, मिशन निदेशक अमित कुमार सिंह की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें योजनांतर्गत विभिन्न घटकों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपदों को पंचायतीराज मंत्री ने स्वयं पुरुस्कृत किया। इस क्रम में जनपद ललितपुर को गोवर्धन परियोजना के तहत ब्लाक जखौरा स्थित ग्राम पंचायत कारीपहाड़ी में निर्मित 85 घन मीटर क्षमता के बाय...