मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बायोलॉजी के शिक्षक भौतिकी तो भूगोल के शिक्षक नागरिक शास्त्र की कॉपियां नहीं जांचेंगे। सीबीएसई 10वीं बोर्ड के प्रश्नपत्र में बदलाव के साथ मूल्यांकन प्रक्रिया भी बदली है। अब स्कूलों से शिक्षकों के ऑनर्स और सब्सिडियरी विषय की सूची मांगी गई है। इसी सूची के आधार पर 10वीं बोर्ड की कॉपियों को जांचने को परीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। इससे पहले साइंस या सोशल साइंस विषय पर ही शिक्षकों की सूची जाती थी। साइंस और सोशल साइंस में सेक्शन बांटे जाने के बाद कॉपी जांच भी सेक्शन बांटकर ही परीक्षक करेंगे। सीबीएसई स्कूल संगठन सहोदय के सतीश कुमार झा ने कहा कि इससे पहले साइंस के शिक्षक जो स्कूल में भौतिक पढ़ा रहे, वह बायोलॉजी की भी कॉपी जांच लेते थे जबकि उनका बायो विषय नहीं होता था। भौतिकी के साथ वे गणित लेकर ...