भभुआ, अगस्त 4 -- लीवर, किडनी, हार्ट, कोलस्ट्रॉल, ड्राईक्लीस राइड, सीएलडीएल, केएफटी, एलएफटी, लिपिड प्रोफाइल व अन्य जांच नहीं हो रही मशीन के खराब रहने से बाहर में जांच कराने पर मरीजों की जेब हो रही है ढीली अस्पताल प्रबंधन बोला, इंजीनियर को बुलाया गया हैं, जल्द ठीक कराया जाएगा (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के पैथोलॉजी केन्द्र की ऑटोमेटिक बायो केमेस्ट्री मशीन खराब हो गई, जिससे 30 प्रकार की जांच बंद हो गई है। इस मशीन से लीवर, किडनी, हार्ट, कोलस्ट्रॉल, ड्राईक्लीस राइड, सीएलडीएल, केएफटी, एलएफटी, लिपिड प्रोफाइल आदि चीजों की जांच हो रही थी, जो नहीं हो रही है। मरीजों को इन चीजों की जांच कराने बाजार के पैथोलॉजी केंद्र में जाना पड़ रहा है, जहां उनकी जेब ढीली हो रही है। आर्थिक रूप से संपन्न मरीज तो सदर अस्पताल के बाहर जाक...