सीतापुर, सितम्बर 19 -- रामकोट, संवाददाता। क्षेत्र के रामनगर निवासी डॉ. रामबख्श सिंह बायो एनर्जी के प्रणेता एवं वैज्ञानिक की गुरूवार को पुण्यतिथि मनाई गई। बताते चलें कि डॉ. रामबख्श सिंह का जन्म 18 सितंबर 1925 में हुआ था और 18 सितंबर 2016 को उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉ. सिंह ने 1957 में गोबर गैस आधारित बायोगैस सयंत्र का निर्माण अपने ही गांव रामनगर में किया। दो जून 1972 में अमेरिका में पहला भारतीय बायोगैस संयंत्र स्थापित किया। उन्होंने अमेरिका, कनाडा, डेनमार्क, जर्मनी, मेक्सिको मध्य एवं दक्षिण अमेरिका के अनेक देश ईरान, नेपाल तथा एशिया के कई अन्य राष्ट्रों सहित 15 से अधिक देशों में एक हजार से अधिक बायोगैस प्रणालियों की डिजाइन एवं विकास स्थापना की। 27 अक्टूबर 1964 को भारत के प्रधानमंत्री सचिवालय से प्रशंसा पत्र तथा राष्ट्रपति सचिवालय से 21 जुला...