नैनीताल, जुलाई 4 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग और दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज शोध एवं विकास सेल की ओर से शुक्रवार से दो दिनी वर्चुअल वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। 'इंट्रोडक्शन टू बायो इन्फॉर्मेटिक्स बायोलॉजिकल सीक्वेंस टू स्ट्रक्चर विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में गार्गी कॉलेज की प्राचार्य प्रो. संगीता भाटिया ने कहा कि कार्यशाला शोध और नई प्रौद्योगिकी के प्रयोग को बढ़ावा देती है। जो समय की आवश्यकता है। प्रो़ ललित तिवारी ने कहा कि बायोइंफॉर्मेटिक्स अब प्लांट साइंसेज का अहम भाग हो चुका है। कार्यशाला में 64 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। पहले तकनीकी सत्र में डॉ़ प्रीति अग्रवाल ने डिकोडिंग पर व्याख्यान दिया। दूसरे सत्र में डॉ. एस हमसा ने ब्लास्ट द्वारा अनुक्रम विश्लेषण और प्रोटीन मॉडलिंग का अभ्यास कराया। कार्...