रांची, मई 15 -- रांची। बायोम इंस्टीट्यूट में पढ़नेवाले छात्रों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। रांची केंद्र से पढ़ाई करने वाले सिद्धार्थ 98.4% अंक लाकर संस्थान के टॉप स्कोरर रहे। इसके अलावा 20 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किए। इसमें कशिश ने 96%, श्रेया ने 95.4%, दिव्या ने 94.8%, निखिल ने 94.4%, दिव्यांशु ने 94.2%, स्नेही ने 93.6%, आर्यंस ने 92.2%, राघव ने 92%, संस्कृति ने 91.8% और श्रुति ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन सभी ने नीट यूजी 2025 की परीक्षा भी दी है। बायोम के निदेशक पंकज सिंह ने बताया कि संस्थान में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त कर पहला पड़ाव पार कर लिया है, जो नीट यूजी की परीक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और देश के सरकारी म...