रांची, अप्रैल 5 -- रांची। बायोम इंस्टीट्यूट की ओर से 'बायोम स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट का आयोजन संस्थान के न्यू नगड़ा टोली और हिनू स्थित सेंटर पर शनिवार को हुआ। टेस्ट में बिहार-झारखंड के 200 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। ऑफलाइन एडमिशन टेस्ट तीन स्लॉट में संचालित हुआ। प्रवेश परीक्षा सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक संचालित हुई। वहीं, देर शाम इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया। सफल होने वाले विद्यार्थी बायोम इंस्टीट्यूट के 'फाउंडेशन और 'टार्गेट बैच में नामांकन ले सकेंगे। इंस्टीट्यूट के निदेशक पंकज सिंह ने कहा कि 'बायोम स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट में बेहतर अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को उनके मेरिट के आधार पर ट्यूशन फीस में 10 से 100 फीसदी तक की छूट दी जायेगी। 12 और 13 अप्रैल को भी टेस्ट आयोजित किया जाएगा।

हि...