बस्ती, दिसम्बर 16 -- बस्ती। सरकारी अस्पतालों में बायोमैट्रिक हाजिरी अनिवार्य हो गई है। बायोमैट्रिक हाजिरी में जितने दिन उपस्थित रहेंगे, उतने दिन का ही वेतन स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगा। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ने सीएमओ, जिला स्तरीय अस्पतलों के प्रमुखों को पत्र लिखकर स्वास्थ्य इकाईयों पर बॉयोमैट्रिक हाजिरी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। महानिदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी व्यवस्था अपनाए जाने के लिए अधिकारी अपने नियंत्रण में संचालित अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों व अस्पताल स्टॉफ की हर दिन की हाजिरी बॉयोमैट्रिक के माध्यम से दर्ज कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। उसी हाजिरी के अनुसार चिकित्सकों व अन्य स्टॉफ का मासिक वेतन आहरित किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। इस निर्देश का कड़ा...