पूर्णिया, सितम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।कोर्ट क्लर्क के लिए हुए साक्षात्कार में बायोमैट्रिक मिलान नहीं होने पर एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान शशिभूषण कुमार के रूप में हुई है। वह औरंगाबाद जिले का निवासी है। केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि आरोपी कोर्ट क्लर्क के पद पर साक्षात्कार के लिए कोर्ट आया हुआ था। जब उसका बायोमैट्रिक मिलान किया जाने लगा तो मिलान नहीं हुआ। छानबीन में यह बात प्रकाश में आई है कि उक्त पद के लिए हुई लिखित परीक्षा में आरोपी के बदले कोई अन्य शामिल हुआ था। जिससे आरोपी लिखित परीक्षा में सफल रहा था। साक्षात्कार में वह स्वयं शामिल होने आया था। जब लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी की ली गई बायोमैट्रिक से आरोपी की बायोमैट्रिक का मिलान किया जाने लगा तो यह मिसमैच हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...