बागेश्वर, मई 21 -- बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली का जायजा लिया। अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने तथा अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए आई स्कैनर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...