बरेली, नवम्बर 20 -- बरेली। बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण के लिए डीएम के निर्देश पर 300 बेड अस्पताल में बैठक हुई जिसमें दोनों कार्यदायी एजेंसियों और निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसमें बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने कहा कि बायोमेडिकल वेस्ट का मानक के अनुसार निस्तारण नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लईक अहमद अंसारी ने सभी का स्वागत किया। बैठक में एसपी ग्रीन के प्रतिनिधि ने बुकलेट के माध्यम से बायोमेडिकल वेस्ट के एकत्रण और निस्तारण की जानकारी दी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि पीसी कन्नौजिया ने अस्पतालों में वेस्ट के सेग्रीगेशन (पृथक्करण) पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि अपशिष्ट को निर्धारित डस्टबिन में अलग करके एकत्...