देहरादून, मई 2 -- यूआईडीएआई पोर्टल से एल जीरो मशीनों को लिंक देते ही सुधरा सिस्टम सचिवालय समेत दूसरे जिलों में भी बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम शुरू देहरादून, मुख्य संवाददाता। सरकारी ऑफिसों में बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम दूसरे दिन पटरी पर आ गया। सचिवालय समेत दूसरे सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीनों से हाजिरी लगना शुरू हो गया। सचिवालय प्रशासन ने दावा किया कि गुरुवार को दिक्कत यूआईडीएआई पोर्टल के स्तर से आई थी। इसे शुक्रवार को सुधार लिया गया है। सचिवालय समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में भी सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी नहीं लग पाई थी। कर्मचारियों को दोबारा पुराने रजिस्टर सिस्टम पर ही हाजिरी लगानी पड़ी थी। जबकि मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की ओर से सख्त संदेश दिए गए थे कि एक मई से सभी सरकारी ऑफिसों में बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम...