लखनऊ, नवम्बर 4 -- -एप में कमियों के चलते भी तमाम डॉक्टरों और कर्मियों की नहीं लग पा रही हाजिरी -नेपाल बॉर्डर और जंगलों के आसपास स्थित अस्पतालों में नेटवर्क की समस्या, नहीं लगा पा रहे हाजिरी -दिक्कतों को लेकर प्रमुख सचिव से मिलेंगे आयुष चिकित्सा संघ के पदाधिकारियों लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश में बायोमैट्रिक हाजिरी ने आयुष कर्मियों की दिक्कत बढ़ा दी है। इसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी के चिकित्सक व कर्मचारी शामिल हैं। इनमें से तमाम ऐसे थे, जिनको लेकर अस्पताल न आने की शिकायत थी। आधार लिंक्ड बायोमैट्रिक हाजिरी के चलते अस्पतालों में उपस्थिति बढ़ गई है। मगर तमाम चिकित्सक व कर्मचारी ऐसे भी हैं, जिनकी हाजिरी एप में खामी के चलते नहीं लग पा रही। इनमें नेपाल बार्डर सहित जंगली क्षेत्रों के आसपास वाले इलाके भी शामिल हैं, जहां नेटवर्क की भारी द...