धनबाद, दिसम्बर 13 -- बरोरा, प्रतिनिधि। मुराईडीह वर्कशॉप में अटेंडेंस बनाने के लिए लगे बायोमेट्रिक मशीन विगत एक सप्ताह से अधिक दिनों से खराब है। जिसके कारण मजदूरों को अटेंडेंस बनाने में काफी परेशानी हो रही है। जिसके विरोध में शुक्रवार की शाम स्थानीय मजदूरों ने विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन कर रहे मजदूरों का नेतृत्व बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव जेके झा कर रहे थे। इस दौरान जेके झा ने कहा कि रजिस्टर में मैनुअल अटेंडेंस बनने से मंथली रिपोर्ट में उनका अटेंडेंस छूटने की संभावना ज्यादा है। अगर 24 घंटा में बायोमेट्रिक मशीन ठीक नहीं होती है, तो वर्कशॉप का कार्य अनिश्चित कालीन के लिए बाधित कर दिया जाएगा। जिसकी जवाबदेही प्रबंधन की होगी। बरोरा एरिया प्रॉफिट में है, इसलिए अब संडे में कटौती होने पर मजदूर आंदोलन करने को बाध्य है। विरोध प्रदर्शन में बी...