बगहा, मई 12 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी के लिए प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को एक पाली में ली गई। दोपहर के 10 बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ देखी गई। 10 बजे से ही परीक्षा केंद्र के अंदर इंट्री शुरू हो गई। जहां परीक्षार्थियों की सघन जांच की गई। परीक्षा 12 बजे से 2 बजे तक ली गई। जिला मुख्यालय के 12 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। इस परीक्षा में 8622 परीक्षार्थियों को भाग लेना था। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि सामान्य ज्ञान के सवाल थोड़े स्तरीय पूछे गए थे। इसके अलावा अन्य सवाल आसान थे। सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाया गया था। सभी परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक कराई गई। इसके बाद केंद्र में प्रवेश मिला। परीक्षार्थी को 11 बजे तक परीक्षा केंद्र के...