बुलंदशहर, जनवरी 14 -- बुलंदशहर। जिले में नेत्रहीन बुजुर्गों की उम्र के साथ हाथों की लकीरें मिटने से उनकी पेंशन पर संकट आ गया है। नेत्रहीन बुजुर्गों की बायोमेट्रिक नहीं हो पा रही है। मशीन अंगुली-अंगूठे का निशान रीड नहीं कर पा रही हैं। आंखों की रेटिना खराब होने से आई स्नैनिंग भी संभव नहीं है। करीब सात हजार नेत्रहीन बुजुर्गों की बैंक में बायोमेट्रिक न होने की वजह से पेंशन रुक गई है। हालांकि विभागीय अधिकारियों ने निस्तारण के लिए शासन से सुझाव मांगा है। शासन ने पेंशन के लाभार्थियों के लिए एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया) के पोर्टल पर ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है। लाभार्थी का खाता जिस बैंक में है वहीं ई-केवाईसी होती है। खाते को बायोमेट्रिक के बाद एनपीसीआई से लिंक किया जाता है। नेत्रहीन बुजुर्गो के सामने बायोमेट्रिक को लेकर बड़...