फिरोजाबाद, नवम्बर 4 -- फिरोजाबाद, छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों के आवेदन फारवर्ड करने के लिए प्रधानाचार्य और नोडल अधिकारी बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन कराने से कतरा रहे हैं। मंगलवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में 40 प्रधानाचार्य और नोडल अधिकारी ही बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन कराने के लिए पहुंचे, जबकि 85 प्रधानाचार्य और 90 नोडल अधिकारी अभी भी दूरी बनाए हुए हैं। शासन द्वारा पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है। शासन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के नौवीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए आवेदन से लेकर भुगतान तक की समय सारिणी जारी की गई थी। जिसके अनुसार शिक्षण संस्थान स्तर से आवेद...