हापुड़, मार्च 13 -- दिल्ली रोड स्थित केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) कार्यालय में बायोमेट्रिक आधारित आधार प्रमाणीकरण केंद्र (सुविधा केंद्र) का शुभारंभ हुआ।बोगस फर्म और फर्जी बिल बनाकर टैक्स चोरी पर शिकंजा कसने के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के बाद ही केंद्रीय व राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पंजीयन होगा। सीजीएसटी आयुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि जीएसटी पंजीयन की प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के साथ अभिलेखों का सत्यापन करने के बाद ही जीएसटी नंबर जारी होगा। राज्य वस्तु एवं सेवा के जिला प्रभारी/उपायुक्त लालचंद्र ने कहा कि राज्य कर विभाग में भी पंजीकरण कराने के लिए फर्म संचालक को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए बायोमेट्रिक आधारित आधार...