बलिया, जुलाई 8 -- बांसडीह। ब्लॉक क्षेत्र के पंचायतों में स्थित पंचायत भवन बायोमेट्रिक हाजिरी और सीसीटीवी कैमरा से लैस किया जायेगा। इस नई पहल से ग्रामीणों को ग्राम सचिवालय का लाभ मिलना आसान होगा। एडीओ पंचायत अवधेश पांडेय ने बताया कि ब्लॉक के 53 पंचायतों में स्थायी ग्राम सचिवालय हैं ,जबकि पांच पंचायतों के ग्राम सचिवालय अस्थायी भवनों में संचालित हो रहे हैं। बीडीओ ने सभी 58 ग्राम सचिवालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी और सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है। यहां पंचायत सचिव, पंचायत सहायक और रोजगार सेवक बायोमेट्रिक हाजिरी लगायेंगे। जुलाई महीने के अंत तक सभी ग्राम सचिवालय उपकरणों से लैस हो जायेंगे। अगस्त महीने से मैनुअल उपस्थित मान्य नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...