सहरसा, मई 1 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक एक बार फिर से बायोमेट्रिक अटेंडेंस को लेकर आर-पार की लडाई का मूड बना रहे हैं। बीते दो महीने से सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न सरकारी अस्पताल में पदस्थापित कई चिकित्सकों का वेतन बायोमेट्रिक अटेंडेंस गाइडलाइन का पालन नहीं करने के कारण बंद है। जिसको लेकर चिकित्सक आक्रोशित हैं। इससे पहले भी हड़ताल किया जा चुका है।बुधवार को चिकित्सकों ने सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचकर सिविल सर्जन से लंबी वार्ता किया। हालांकि इसका कोई परिणाम नहीं निकला। इस दौरान कुछ देर तक अस्पताल में अफरातफरी मची रही। हालांकि वार्तालाप के बाद सब कुछ सामान्य हो गया। सिविल सर्जन डॉ कात्यानी मिश्रा ने बताया कि सरकार का स्पष्ट निर्देश है की बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर ही वेतन का भुगतान किया जाएगा।जिसकी सूच...