फिरोजाबाद, अगस्त 27 -- फिरोजाबाद। नगर निगम में ई-ऑफिस के अलावा बायोमेट्रिक प्रणाली को लागू करने के लेकर मंडलायुक्त आगरा सख्त हो गए हैं। मंडलायुक्त के निर्देश पर अपर आयुक्त न्यायिक ने नगर आयुक्त को पत्र लिखते हुए 15 दिन के अंदर प्रणाली लागू करने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्रवाई की जानकारी तत्काल दी जाए। ई- ऑफिस एवं बायोमेट्रिक प्रणाली को लेकर पार्षद मुनेंद्र यादव द्वारा मंडलायुक्त को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई थी। अपर आयुक्त न्यायिक डॉक्टर कंचन सरन ने नगर आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि विगत 13 अगस्त को वार्ड संख्या 25 के पार्षद मुनेंद्र यादव द्वारा ई-ऑफिस एवं बायोमेट्रिक प्रणाली को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि इसी शिकायत को लेकर के निर्देश दिए जाते हैं तो वह 15 दिन के अंदर दोनों कार्रवाई पूरी कराएं। इसके अलावा...