प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- बायोमीट्रिक हाजिरी लगाने के फैसले के खिलाफ जिलेभर के सचिवों ने बुधवार को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि सितंबर महीने का वेतन नहीं मिला है। जिससे नाराज ग्राम विकास अधिकारियों ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस फैसले पर सीडीओ हर्षिका सिंह भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने इस महीने दीपावली को देखते ही रोका गया वेतन फिलहाल आहरित करने का आदेश दिया है, लेकिन अगले महीने से बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं तो वेतन नहीं की ही बात कही है। जिले में तैनात सचिवों के लिए क्लस्टर मुख्यालय पर बायोमीट्रिक हाजिरी लगाने का आदेश सीडीओ ने दिया था। जिसका सभी ने विरोध किया था। सितंबर महीने में हाजिरी न लगाने पर सीडीओ ने वेतन रोक दिया। इस निर्णय के खिलाफ सभी सचिव लामबंद हो गए और उन्होंने मंग...