धनबाद, मई 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता ऑनलाइन बायोमीट्रिक हाजिरी बनाने में शिक्षकों की लापरवाही को जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने गंभीरता से लिया है। पांच मई को धनबाद में मात्र 69.38 फीसदी शिक्षकों ने ही ऑनलाइन बायोमीट्रिक हाजिरी बनायी। 6444 शिक्षकों में से 4140 शिक्षकों ने 100 मीटर के अंदर से, 331 ने 100 मीटर के बाहर से तथा 1973 शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी ही नहीं बनायी। डीईओ ने प्रखंडवार शिक्षकों की उपस्थिति को कम बताते हुए इसे खेदजनक बताया। डीईओ ने कहा कि सभी शिक्षकों की उपस्थिति ई विद्यावाहिनी से दर्ज कराई जाए। शिक्षकों व कर्मियों का वेतन/मानदेय का भुगतान ई विद्यावाहिनी बायोमीट्रिक उपस्थिति के आधार पर की जाए। विशेष परिस्थिति में कतिपय कारणों से उपस्थिति दर्ज नहीं की जा सकी है तो उस परिस्थिति में उक्त तिथि का कार्यालय प्रधान द्वारा अप...