गाजीपुर, जुलाई 13 -- गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय, अशासकीय और मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक- कर्मचारियों के लिए बायोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। डीआईओएस प्रकाश सिंह ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि जांच के दौरान बायोमीट्रिक उपस्थिति नहीं मिलने पर संबंधितों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बायोमीट्रिक उपस्थिति पर ही इन्हें वेतन मिलेगा। प्रधानाचार्यों के अनिवार्य रूप से प्रतिमाह वेतन बिल के साथ बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रस्तुत करनी होगी। उसके बाद ही वेतन की कार्यवाही पूरी की जाएगी। गाजीपुर में कुल 1017 माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालयों में 28 राजकीय विद्यालय, 96 एडेड विद्यालय और 893 मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं। इन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को विद्यालय की अपनी व...