प्रयागराज, जनवरी 17 -- प्रयागराज। इविवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. एनके शुक्ल की ओर से जारी सूचना के मुताबिक छात्रवृत्ति के पोर्टल में आई तकनीकी समस्या के कारण बायोमीट्रिक सत्यापन और फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। जिन छात्रों ने अब तक अपना सत्यापन नहीं कराया है, उन्हें 21 जनवरी को सुबह 11.30 बजे तक अंतिम अवसर दिया गया है। वहीं जिन्होंने ने सत्यापन करा लिया है लेकिन छात्रवृत्ति फॉर्म जमा नहीं किया है, उन्हें भी 21 जनवरी तक मौका दिया गया है। निर्धारित तिथि तक प्रक्रिया पूरी न करने पर 22 जनवरी को संबंधित आवेदन समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार निरस्त (रिजेक्ट) कर दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...