फतेहपुर, नवम्बर 23 -- फतेहपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में अधिक पारदर्शिता लाने के के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। मंडप में पहुंचने से पहले दूल्हा और दुल्हन को बायोमेट्रिक या फेसियल के जरिए उपस्थित दर्ज करानी होगी। विधिवत जांच के उपरांत ही वह मंडप में शादी की रस्मे निभाते हुए फेरे ले सकेंगे। दोआबा में 29 नवम्बर को निश्चित होने वाली तिथि में चार स्थानों पर पहले फेज में शादियां कराने की तैयारी है, जिसके लिए पहले फेज में 621 शादी का लक्ष्य है। सामूहिक विवाह के दौरान पारदर्शिता के लिए सभी आयोजन स्थलों पर वर व वधू की बायोमेट्रिक उपस्थित दर्ज कराई जाएगी। यदि किन्हीं कारणों से उनकी बायोमेट्रिक उपस्थित दर्ज नहीं हो पाती तो उनकी फेसियल उपस्थित मोबाइल ऐप के माध्यम से कराए जाने की व्यवस्था की गई है। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित होने वाली मुख्...